उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम का आदेश, नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को पहुंचाएं सुरक्षित स्थानों पर - uttarakhand weather

प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है. देहरादून के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

dehradun
बाढ़ के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम ने दिए निर्देश.

By

Published : Aug 18, 2020, 2:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों पर कहर बरपा रही है, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. खासकर उन बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जो नदियों और नाले के किनारे बसी हैं. लिहाजा अब राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी और नालों के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर कहीं और बसाने के निर्देश दिए हैं.

बाढ़ के बढ़ते खतरे को लेकर सीएम ने दिए निर्देश.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही, भूस्खलन में लापता महिला की खोज में जुटी SDRF

लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून के जिलाधिकारी से इसे लेकर बातचीत हुई है. जिलाधिकारी को एक योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम, सिंचाई विभाग के साथ ही अन्य एक्सपर्ट को शामिल कर एक ऐसा प्लान बनाया जाए जिसमें भारी बारिश के चलते जो समस्याएं खड़ी हो रही हैं उसको कम किया जा सके.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या जो सामने आ रही है वह यह है अतिक्रमण के कारण. जो नदियां थीं वह नाले में तब्दील हो गई हैं. इसे देखते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इन नदियों और नालों के किनारे अतिक्रमण कर बसे लोगों को चिन्हित किया जाए और इनके लिए कोई अन्य जगह चिन्हित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details