देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिम्मेदारी तय कर दी है. इस मामले में योजना के तहत कोई भी गलती पाए जाने पर डीएसओ को जिम्मेदार माना जाएगा. सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिये.
देश में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए सभी को राशन दिए जाने की स्कीम चलाई जा रही है. उत्तराखंड में भी इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को योजना को बेहतर ढंग से चलाने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों पर गिरे पत्थर, एक व्यक्ति घायल
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के 61.94 लाख व्यक्तियों को अप्रैल, मई व जून महीने का खाद्यान्न दिया गया है. इसमें एक व्यक्ति को हर महीने 5 किलो चावल और प्रति परिवार एक किलो दाल निशुल्क वितरित की गई है.