उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीष्मकालीन राजधानीः राज्यपाल की मंजूरी पर CM ने जताई खुशी, विधानसभा अध्यक्ष ने भी दी प्रतिक्रिया - Trivendra Singh Rawat on summer capital Garsain

ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना पर राज्यपाल की मंजूरी के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है.

cm-expresses-happiness-on-governors-approval-on-summer-capital-notification
ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना पर राज्यपाल की मंजूरी पर CM ने जताई खुशी

By

Published : Jun 8, 2020, 9:36 PM IST

देहरादून: गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी के प्रस्ताव पर राज्यपाल से मिली संस्तुति के बाद ग्रीष्मकालीन राजधानी का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है. वहीं इस मौके पर राज्य में हर तरफ से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. राज्यपाल से मिली संस्तुति के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से संस्तुति मिलने के इस मौके को एक ऐतिहासिक पल बताया है. सीएम त्रिवेंद्र सिह रावत ने कहा इसी साल 4 मार्च को गैरसैंण के भाराड़ीसैण में बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी, आज इस पर राज्यपाल से संस्तुति मिल गई है. सीएम ने कहा यह फैसला उत्तराखंड की जनभानाओं से जुड़ा हुआ है, निश्चित तौर से इस फैसले के धरातल पर उतरने के बाद आंदोलकारियों का सपना साकार होगा. सीएम ने कहा इस फैसले के बाद सरकार से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं.

ग्रीष्मकालीन राजधानी की अधिसूचना पर राज्यपाल की मंजूरी पर CM ने जताई खुशी

पढ़ें-लंबे समय तक सुस्ती से भारत को विदेश व्यापार के मोर्चे पर हो सकता है नुकसान: एसबीआई रिपोर्ट

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी इस मौके पर भावुक नजर आये. प्रेमचंद अग्रवाल ने इसके लिए सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि आज सभी राज्य आंदोलनकारियों और प्रदेशवासियों का सपना साकार हुआ है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार ने जनभावनाओं को सही रूप दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा यह राज्य के शहीद आंदोलनकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details