उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रम सुधार: सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार, श्रमिक हित में बताया विधेयक -

श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाला श्रम सुधार विधेयक संसद द्वारा पारित होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ये विधेयक श्रमिकों के हितों की रक्षा करेगा.

देहरादून
सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार

By

Published : Sep 24, 2020, 12:52 PM IST

देहरादून: मोदी सरकार के श्रम सुधार विधेयक को संसद द्वारा पारित किया गया. जिसको लेकर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी का इस विधेयक के लिए आभार व्यक्त किया है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया है कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में बहुप्रतीक्षित 'श्रम सुधार विधेयक' संसद द्वारा पारित किया गया है. यह विधेयक हमारे मेहनती श्रमिक भाइयों के आर्थिक व सामाजिक हितों की रक्षा करेगा. उनकी भलाई सुनिश्चित करेगा, साथ ही देश के आर्थिक विकास को और बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ को मिलेगा 8 पुलों का तोहफा, रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे लोकार्पण

सीएम ने कहा कि यदि देश के श्रमिक सबल होंगे, मजबूत होंगे तो सही मायनों में विकास की संकल्पना साकार होगी. श्रम सुधार से भविष्य निधि संगठन तथा कर्मचारी राज्य निगम के दायरे में विस्तार करके श्रमिकों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा मिलेगी.

श्रमिकों के हितों की रक्षा के प्रावधान मजबूत होंगे. देश की आर्थिकी मजबूत होगी. श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता में रखना न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के संकल्प को भी पुख्ता करता है. श्रमिक हितों से जुड़े इसे बेहद अहम विधेयक को पारित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details