देहरादून: कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई में कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की सड़क दुर्घटना में मौत से हर कोई दुखी है. संजय की मौत पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही सीएम ने संजय के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.
देहरादून: कॉन्स्टेबल संजय की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 10 लाख रुपए की मदद - सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दुख व्यक्त
कोरोना वॉरियर कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की मौत पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने दुख जताते हुए परिजनों को 10 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया है.
कॉन्स्टेबल संजय की मौत पर सीएम ने जताया दुख
ये भी पढ़ें:दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
संजय सोमवार रात को पीपीई किट लेकर बिधौली स्थित क्वारंटाइन सेंटर गए हुए थे. वहां से लौटते वक्त संजय बाइक फिसलने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में संजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.