उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 घंटे बाद अल्मोड़ा पहुंचे CM धामी, हवा में ही चॉपर में आई थी दिक्कत, लौटना पड़ा था दून - CM Dhami helicopter

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जन आशीर्वाद रैली के लिए अल्मोड़ा जा रहे थे. बीच रास्ते में उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके बाद सीएम के हेलीकॉप्टर को देहरादून वापस लौटना पड़ा. देहरादून से फिर दूसरे विमान से मुख्यमंत्री अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए. इस कारण तय समय से करीब 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंच पाए.

CM धामी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी दिक्कत
CM धामी के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी दिक्कत

By

Published : Sep 6, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 4:34 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने के लिए अल्मोड़ा जा रहे थे. देहरादून से उनके विमान ने उड़ान भरी. पता चला है कि हवा में ही उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आ गई.

मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आने के बाद बीच रास्ते से ही उसे लौटाना पड़ा है. मुख्यमंत्री का चौपर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड वापस आया. इसके बाद मुख्यमंत्री दूसरे विमान से अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए. इस कारण अपने तय कार्यक्रम से 2 घंटे विलंब से मुख्यमंत्री अल्मोड़ा पहुंचे.

ये भी पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून मुद्दा सुलझाने में जुटे CM धामी, जानें किस रणनीति पर चल रही सरकार

मुख्यमंत्री के वापस लौटने की खबर की डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने पुष्टि की थी. जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर हवा में ही तकनीकी समस्या का शिकार हुआ तो उनके पायलटों ने वापस देहरादून लौटना ही सही समझा.

इसके बाद चॉपर को वापस देहरादून के लिए मोड़ा गया. देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर चॉपर की लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सीएम के लिए दूसरा विमान लाया गया. तब जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करने के लिए अल्मोड़ा को रवाना हुए. इस दौरान उनका दौरा 2 घंटा लेट हो गया.

Last Updated : Sep 6, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details