देहरादून: अयोध्या राम मंदिर को लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उत्तराखंड के लोगों में भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को लेकर काफी उत्साह है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने का आग्रह किया है. इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का विस्तारीकरण करने का अनुरोध किया है.
देहरादून से अयोध्या तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की हो रही बात:दरअसल, देहरादून से लखनऊ तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने की कवायद चल रही है. लिहाजा, इस रेल सेवा को अयोध्या तक संचालित किए जाने को लेकर सीएम धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है. इसके साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अनुरोध किया है कि देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू किया जाए. ताकि, भविष्य में उत्तराखंड से विमान के जरिए अयोध्या पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ेंःयात्री ध्यान दें! उत्तराखंड से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए नया समय