उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू! CM धामी ने केंद्र सरकार को भेजा पत्र - अयोध्या के लिए फ्लाइट

Flights Will Start From Dehradun to Ayodhya उत्तराखंड से भगवान श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही बड़ी सहूलियत मिल सकती है. दरअसल, धामी सरकार देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने की कवायद में जुट गई है. बकायदा सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भी लिख दिया है. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड से अयोध्या पहुंचना आसान हो जाएगा.

Flights Will Start From Dehradun to Ayodhya
देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:32 PM IST

देहरादून: अयोध्या राम मंदिर को लेकर देशभर के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. उत्तराखंड के लोगों में भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को लेकर काफी उत्साह है. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से देहरादून से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने का आग्रह किया है. इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का विस्तारीकरण करने का अनुरोध किया है.

देहरादून से अयोध्या तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की हो रही बात:दरअसल, देहरादून से लखनऊ तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने की कवायद चल रही है. लिहाजा, इस रेल सेवा को अयोध्या तक संचालित किए जाने को लेकर सीएम धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया है. इसके साथ ही सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अनुरोध किया है कि देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू किया जाए. ताकि, भविष्य में उत्तराखंड से विमान के जरिए अयोध्या पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ेंःयात्री ध्यान दें! उत्तराखंड से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए नया समय

देहरादून से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू करने की कवायद:बता दें कि वर्तमान समय में देहरादून से लखनऊ के लिए विमान सेवा उपलब्ध है, लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट के लिए विमान सेवा न होने के चलते सीएम धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेज कर अनुरोध किया है. दरअसल, संभावना जताई जा रही है कि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करने जा सकते हैं. इसके लिए बीजेपी संगठन घर-घर जाकर सबको निमंत्रण दे रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

सीएम धामी ने किया ये अनुरोध: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से रेल मंत्री और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को भेजे पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि देवभूमि उत्तराखंड में देशभर से आने वाले तीर्थ यात्रियों का आवागमन अयोध्या राम जन्म भूमि में भी रहेगा. अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन और फ्लाइट न होने के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा, रेल सेवा के विस्तारीकरण और रोजाना देहरादून से अयोध्या तक के लिए एक हवाई सेवा शुरू करने की आवश्यकता है. ताकि, श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल सके.

Last Updated : Jan 4, 2024, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details