देहरादून: उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, सरकार भी जनता से नजदीकियां बढ़ाती जा रही है. अपनी समस्याओं को लेकर फरियादी चार सितंबर को मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 सितंबर को जनता मिलन कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने जा रहे हैं.
उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है, लिहाजा आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार जुटी हुई है. इस दौरान तमाम संगठनों और लोगों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है. उधर फरियादियों को भी ज्यादा से ज्यादा वक्त देकर उनकी समस्याओं के निदान के जरिए एक अच्छा संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है.