देहरादून:कल से पहाड़ों की रानी मसूरी में तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.तीन दिवसीय मिलेट्स सम्मेलन 11 से 13 अप्रैल तक चलेगा. तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. मसूरी में आयोजित होने वाले मिलेट्स महोत्सव में देश विदेश से 100 से ज्यादा एक्सपर्ट पंहुचेंगे.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में होने जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय मिलेट्स सम्मेलन के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) और उत्तराखंड सरकार मिलकर मिलेट्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहे हैं. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. गणेश जोशी ने बताया पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन के चलते UNO ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में घोषित किया है. इसी के तहत पहली बार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक मसूरी में नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) और उत्तराखंड राज्य द्वारा राष्ट्रीय मिलेट्स सम्मेलन का आयोजन कर है.
पढे़ं-उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों को लगा 'सुप्रीम' झटका, एरियर की तीसरी किस्त पर लगी रोक
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस सम्मेलन में अलग-अलग राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. इस तरह से असम, तेलंगाना, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर आदी राज्यों के 50-60 प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने बताया इस सम्मेलन में मोटे अनाज पर कैसे व्यवस्थित तरीके से काम हो, इस पर गहन मंथन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई शोध संस्थानों के शोधकर्ता हिस्सा लेंगे. भारतीय चिकित्सा संयंत्र विपणन संघ, भारतीय मिलेट्स अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े जानकारों के अलावा एडी पोर्ट्स ग्रुप के वरिष्ठ शोधकर्ता भी यहां अपने अनुभव साझा करेंगे.