देहरादून: उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में 14 से 18 दिसंबर तक 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022(14 to 18 December Police Sports Mahakumbh) का आयोजन पुलिस लाइन देहरादून में होने जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब उत्तराखंड ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस ऑल इण्डिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और एथलेटिक्स की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुकी है.
अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 का उद्घाटन 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami will inaugurate Police Sports Mahakumbh ) करेंगे. चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की 28 टीमें (आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी और असम राइफल्स) हिस्सा लेंगी.