उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 सितंबर को गढ़ी कैंट में होगा हरितालिका तीज उत्सव, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ - CM Dhami in Haritalika Teej festival

10 सितंबर को हरितालिका तीज मनाई जाएगी. इस मौके पर गढ़ी कैंट में हरितालिका तीज उत्सव मनया जाएदगा. जिसका शुभारंभ सीएम धामी करेंगे. इस कार्यक्रम में नेपाल से आए कलाकार भी शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
10 सितंबर को गढ़ी कैंट में होगा हरितालिका तीज उत्सव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 10:07 PM IST

देहरादून: 10 सितंबर को गढ़ी कैंट स्थित जसवंत सिंह ग्राउंड में हरितालिका तीज का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. यह कार्यक्रम गोरखाली समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में नेपाल से आए कलाकार भी शिरकत करेंगे.

गौरतलब है कि हरितालिका तीज समूचे विश्व में रहने वाले हिंदू समाज में मनाए जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है. अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली और पति की दीर्घायु व सौभाग्य कल्याण के साथ-साथ परिवार में सुख समृद्धि लाने के लिए हिंदू नारियों द्वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में यह पर्व मनाया जाता है. गोरखाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति की अध्यक्षा ज्योति कोटियाजी ने कहा इस वर्ष भी गोरखाली महिला तीज उत्सव कमेटी 10 सितंबर को गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र ग्राउंड में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रही हैं.

पढ़ें- Krishna Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण के माथे पर सजता है हरिद्वार का मोर पंख, इस सलाह ने दिलाई थी सर्प दोष से मुक्ति

ज्योति कोटियाजी ने कहा उत्तराखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों और नेपाल देश के लोग भी इस आयोजन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्होंने बताया आयोजन के शुभारंभ मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और हंस फाउंडेशन के संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने बताया इस वर्ष नेपाल से आए हुए कलाकार मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. नेपाल की ऋतु कंडेल अंतर्राष्ट्रीय नायिका और नीतू कोइराला इस मेले में अपनी बेमिसाल रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे. उन्होंने कहा ना सिर्फ गोर्खाली समाज बल्कि अन्य समाज के लोग भी इस आयोजन में उत्साह पूर्ण सहयोग और शिरकत करते हैं. ऐसे में इस मेले की प्रतिवर्ष लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.वहीं, हरितालिका तीज उत्सव समिति की अध्यक्ष ने बताया 10 सितंबर सुबह 11 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक यह उत्सव मेला प्रारंभ हो जाएगा. जिसमें राज्य के विभिन्न शहरों ,गांवों और दूधराज के क्षेत्र से जन सैलाब एकत्रित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details