देहरादून: राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. खेल जगत के इस सबसे बड़े अवॉर्ड को अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) के रूप में जाना जाएगा. खुद पीएम मोदी ने मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड की घोषणा की है. भारत सरकार के इस फैसले का उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने स्वागत किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि "जन भावनाओं का सम्मान करते हुए खेल रत्न पुरस्कार का नाम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी का सहृदय आभार. यह निर्णय ध्यानचंद जी के खेल जगत में दिए गए योगदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तथा देश के लिए गर्व का विषय है."
तो वहीं, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने भी केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड कर पीएम मोदी ने मेजर ध्यान चंद को सच्ची श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने लाखों भारतीयों के विचारों का समर्थन किया है.