उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी की अध्यक्षता में जीबी पंत संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक - सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पौड़ी की बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक आयोजित की गई.

GB Pant Institute of Engineering and Technology
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Dec 11, 2021, 10:09 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में गोविन्द बल्लभ पन्त अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पौड़ी गढ़वाल की बोर्ड आफ गवर्नेंस की बैठक आयोजित हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान के निलम्बित कुल सचिव संदीप कुमार के प्रकरण में तथ्यों की जांच के लिए एक रिकमेन्डेटरी कमेटी गठित की जाए. इस कमेटी में संस्थान के निदेशक, कुल सचिव, वित्त नियंत्रक के साथ अपर सचिव न्याय सदस्य होंगे.

इसके साथ ही बैठक में संस्थान में स्टाफिंग पैटर्न लागू किये जाने, आउट सोर्स के आधार पर कार्मिकों की नियुक्ति से सम्बन्धित प्रकरण शासन को संदर्भित किये जाने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही संस्थान में कार्यरत शिक्षकों को एमटेक एवं पीएचडी करने हेतु भेजे जाने की व्यवस्था, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर के पद को उच्चीकृत किये जाने, संस्थान के वित्त समिति में सदस्यों को नामित किये जाने के साथ ही संस्थान में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना लागू किये जाने आदि पर भी बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक की सहमति प्रदान की गयी.

पढ़ें-स्कूटी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे हरीश रावत, BJP को खनन प्रेमी सरकार बताकर दिया धरना

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, हरि सिंह निदेशक तकनीकी शिक्षा, डॉ. आर.पी.एस. गंगवार प्रोफेसर गोबिन्द बल्लभ कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, डॉ. एम.एम. रौथाण प्रोफेसर हेनब केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल आदि उपस्थित रहे. बीओजी के सदस्य सचिव एवं निदेशक जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान ने बैठक का संचालन किया तथा संस्थान की कार्य योजना प्रस्तुत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details