उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री समेत उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

Global Investors Summit 2023 सीएम धामी एक बार फिर से दिल्ली दौरे पर हैं. आज शाम सीएम धामी तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सीएम धामी कई उद्योगपतियों, संस्थाओं के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री समेत कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

CM Dhami visit to Delhi
तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली रवाना होंगे सीएम धामी

By

Published : Aug 18, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:46 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम धामी का यह दौरा दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए तमाम वर्ग के उद्योगपतियों, संस्थाओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में गुरुवार को देहरादून में सीएम धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. अब सीएम धामी दिल्ली दौरे के दौरान तमाम निवेशकों से मुलाकात करेंगे.

उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीरता दिखा रही है. जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में सीएम धामी कई बड़े उद्योगपतियों और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी, प्रदेश में विद्युत परियोजनाओं को लेकर, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम तमाम केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिससे राज्य में चल रही विकास योजनाओं को गति मिल सके.
पढ़ें-उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होंगे दो रोड शो

सीएम धामी ने कहा इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर शुरुआत हो चुकी है. नीतिगत आधार और मार्गदर्शन उपलब्ध कराये जाने के लिए गठित मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की पहली बैठक देहरादून में आयोजित की गई. इस बैठक में राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने और राज्य की आर्थिकी में वृद्धि के लिए आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई. राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए और क्या बेहतर काम किये जा सकते हैं, इसके लिए औद्योगिक जगत से जुड़े लोगों से सुझाव लिये गये हैं. ऐसे में दिल्ली में भी तमाम निवेशकों से भी चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से लगातार संवाद हो रहे हैं.

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details