देहरादून: भ्रष्टाचार के मामले में सीएम धामी ने बड़ा एक्शन लिया है. सीएम धामी ने भ्रष्टाचार के मामले में सिडकुल के दो अधिकारियों के निलंबन के आदेश जारी किये हैं, जिसमें परविंदर सिंह, लेखाकार सिडकुल और कमल किशोर कफल्टिया, जन संपर्क अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल काशीपुर शामिल हैं.
सीएम धामी का बड़ा एक्शन, सिडकुल के दो अधिकारियों को किया निलंबित, जानें वजह
सीएम धामी ने सिडकुल के दो अधिकारियों को निबंलित कर दिया है. साथ ही सिडकुल के वित्त नियंत्रक मनीष उप्रेती को भी तत्काल प्रभाव से वित्त नियंत्रक सिडकुल के पद से हटा दिया गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 6, 2023, 7:54 PM IST
|Updated : Oct 7, 2023, 5:00 PM IST
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने भ्रष्टाचार की शिकायत मिले पर और उद्यमियों से असहयोगात्मक रुख के कारण सिडकुल के दो अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी किए हैं. इसमें परविंदर सिंह (लेखाकार सिडकुल) और कमल किशोर कफल्टिया (जन संपर्क अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल काशीपुर) शामिल हैं. इसके साथ ही मनीष उप्रेती को भी तत्काल प्रभाव से वित्त नियंत्रक सिडकुल के पद से हटा दिया गया है.
पढे़ं-किसानों को देने के बजाय सड़कों पर फेंक दी गई खाद, नप गए कृषि विभाग के अधिकारी
इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार निवेश सम्मेलन की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी ओर इस तरह की कार्यप्रणाली अपनाई जा रही है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, राज्य में सभी अधिकारियों को जनता के हितों के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा राज्य के उद्यमियों से असहयोगात्मक रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
पढे़ं-धोखाधड़ी के मुकदमों में बरती लापरवाही, दो उपनिरीक्षक निलंबित, 7 दरोगाओं की खोली गई जांच फाइल