उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत पर बोले CM धामी, 'न करें दुष्प्रचार, पहुंच रहे क्षमता से अधिक यात्री' - propaganda of chardham yatra

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने चारधाम यात्रा में यात्रियों के मौत को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को लेकर कहा है कि सरकार चारधाम यात्रियों की हर संभव मदद और सुविधा का ध्यान रख रही है. लेकिन यात्रा पर चार से पांच गुना ज्यादा संख्या में यात्री उत्तराखंड आ रहे हैं. ऐसे में सरकार के सामने यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करना किसी चुनौती से कम नहीं है. सीएम ने कहा कि कोई भी यात्रा का दुष्प्रचार न करें इससे देश और प्रदेश की छवि खराब होती है.

Chardham Yatra 2022
चारधाम यात्रा 2022

By

Published : Jun 2, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 6:06 AM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दून विश्वविद्यालय परिसर में बने डॉक्टर नित्यानंद हिमालय शोध एवं अध्ययन केंद्र का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम धामी ने चारधाम यात्रा की मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर कहा है कि इस साल चारधाम यात्रा पर सरकार की सोच से परे यात्री पहुंचे हैं. आलम ये है कि चारधामों धामों में यात्रियों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है.

यात्रा को व्यवस्थित तरीके के चलाना चुनौतीपूर्ण: सीएम धामी ने कहा कि 5 नवंबर 2021 को उत्तराखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का होगा. केदारनाथ धाम की भूमि से पीएम मोदी के इस बयान ने लोगों को उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित किया है. यही कारण है कि आज विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समेत अन्य तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. ऐसे में सरकार के सामने चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाना चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है. सरकार का मकसद है कि जो भी तीर्थ यात्री और पर्यटक उत्तराखंड आए वो यहां से सुरक्षित लौटकर जाए. उनकी यात्रा सरल और सुगम हो, उसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

चारधाम यात्रा का न करें दुष्प्रचार - सीएम धामी

पांच गुना ज्यादा तादाद में आए यात्री: यारधाम यात्रियों के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की लेकिन सरकार को यह आभास नहीं हो पाया कि चारधाम यात्रा पर इतनी बड़ी तादात में यात्री आएंगे. सीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार तीर्थ यात्रियों संख्या पांच गुना ज्यादा है. जिस दिन बाबा केदार के कपाट खुले, वहां 15-16 हजार यात्रियों के रुकने की व्यवस्था थी. लेकिन उस रात 22-23 हजार तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच गए. ऐसे में सरकार ने जीरो डिग्री से नीचे तापमान यात्रियों को व्यवस्थित किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में शिक्षा को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, स्थापित होंगे संस्कृत ग्राम

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा पर आएं:सीएम धामी ने कहा कि सरकार पिछले कुछ दिनों से देशभर के श्रद्धालुओं से आग्रह कर रही है कि वो चारधाम यात्रा पर तभी आएं, जब उनका रजिस्ट्रेशन हो जाए और दूसरा आपका स्वास्थ्य परीक्षण हो जाए. क्योंकि चारधाम यात्रा पर आने के बाद किसी भी यात्री के साथ अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो इससे प्रदेश सरकार की छवि को धक्का लगता है.

यात्रा का दुष्प्रचार न करें: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह यात्रा केवल उत्तराखंड की यात्रा नहीं है, अगर यहां कुछ भी गड़बड़ होता है तो पूरे विश्व में गलत मैसेज जाता है. सीएम ने पिछले दिनों सोशल मिडिया पर डाले गए एक वीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि अब अगर यहां लोग आएंगे तो जाहिर है कि भीड़ तो होगी ही. लेकिन उस वीडियो के बाद पूरे देश में संदेश गया कि यात्रा ठीक नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा बिल्कुल सुव्यवस्थित तरीके से चल रही है. सीएम ने कहा यात्रा पर पांच-पांच गुना लोग आ रहे हैं. बावजूद इसके सरकार यात्रियों की हर संभव मदद और सुविधा देने का प्रयास कर रही है.

चारधाम यात्रा में टूट रहे रिकॉर्ड: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. केदारनाथ में 6 मई से अभी तक 4,51,951 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम में3 मई से आज तक 2,63,122और यमुनोत्री धाम में 1,96,976 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री में 8,896 और यमुनोत्री में 6,872 तीर्थ यात्रियों ने मत्था टेका. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 4,60,098पहुंच गई है.

Last Updated : Jun 3, 2022, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details