उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली और उत्तरकाशी को मिली दो हाईटेक एंबुलेंस, सीएम ने किया रवाना - देहरादून न्यूज

ये दोनों एम्बुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) की तरफ से दी गई है, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास से सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर चमोली और उत्तरकाशी के लिए रवाना किया.

CM Dhami
CM Dhami

By

Published : Oct 28, 2021, 5:24 PM IST

देहरादून: धामी सरकार पहाड़ी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है. इसी के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली और उत्तरकाशी जिले के दो हाईटेक एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये दोनों एम्बुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) की तरफ से दी गई है, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास से सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर चमोली और उत्तरकाशी के लिए रवाना किया.

पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा मीठा दूध, CM धामी बोले- 'मेरे दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं'

इस दौरान सीएम धामी एनएचआईडीसीएल ने प्रयासों के सराहना की है. उन्होंने कहा कि जनपद चमोली और उत्तरकाशी की जनता को समर्पित ये एम्बुलेंस इन क्षेत्रों में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को त्वरित उपचार प्रदान करने में मददगार होगी.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक एनएचआईडीसीएल, कर्नल (से.नि.) सन्दीप सुधेरा, महाप्रबन्धक ले. कर्नल वरूण वाजपेई, विनोद पैन्यूली, वीएस खेरा और सीएमओ चमोली उमा रावत आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details