देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस की अदरूनी उठापटक से प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी कांग्रेस हाईकमान से खासे नाराज हैं. चर्चाएं तो यहां तक हैं कि हरीश धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के लिए सीट तक छोड़ सकते हैं. वहीं इस पर सीएम धामी ने कहा कि इसके लिए वे हरीश धामी (Congress MLA Harish Dhami) का शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है, इसका फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (सीएसआईआर आईआईपी) देहरादून के 63वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तभी उन्होंने हरीश धामी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बहुत सारे विधायक साथियों ने उन्हें ये ऑफर दिया है. हरीश धामी ने भी जो कहा है उसके लिए वे उनकी सद्भावना का आभार करते हैं. हालांकि उनके चुनाव लड़ने का आखिरी फैसला बीजेपी हाईकमान करेगा.
पढ़ें-कांग्रेस में मची उथल-पुथल का बीजेपी को उपचुनाव में मिलेगा फायदा !