उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जी 20 समिट में खालिस्तान की धमकी पर बोले सीएम धामी- पुलिस-प्रशासन है अलर्ट

रामनगर में आयोजित होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी झंडा लगाए जाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरा पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. जी-20 सम्मेलन से उत्तराखंड की छवि देश दुनिया में जाएगी, उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:30 PM IST

सीएम धामी का खालिस्तानी धमकी पर बयान

देहरादून: उत्तराखंड के रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान खालिस्तानी झंडा लगाए जाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. यही नहीं, रविवार को कई नंबरों पर गुरपतवंत पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज में धमकी वाले काल आए हैं. जिसमें न सिर्फ रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताया गया, बल्कि खालिस्तानी झंडा लगाने की बात कही गई. वहीं इस मामले पर सीएम धामी ने कहा कि इस मामले को प्रशासन देख रहा है और सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक की सारी तैयारियां बहुत अच्छी हो रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नही बल्कि तीन बैठकों की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी है. हालांकि, रामनगर में राउंड टेबल पहली बैठक होने जा रही है. जिससे उत्तराखंड राज्य की छवि देश दुनिया में जाएगी. आपको बता दें कि खालिस्तानी झंडा लगाने की धमकी के बाद से उत्तराखंड पुलिस अलर्ट है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा मार्ग पर कल से हेल्थ एटीएम की शुरुआत, CM धामी करेंगे शुभारंभ

वहीं, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सीएम धामी ने कहा कि पिछले सीजन चारधाम के कपाट बंद होने के बाद से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. लिहाजा, सोमवार सुबह यानी आज पर्यटन विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के तैयारियों को लेकर बैठक की है. साथ ही कहा कि लोगों की सोच के अनुसार चारधाम यात्रा संचालित की जाएगी. जमरानी बांध परियोजना पर सीएम धामी ने कहा कि काफी लंबे समय से यह परियोजना रुकी हुई थी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है. लिहाजा, अब उसकी औपचारिकताएं पूरी हो रही हैं. जिसके जल्द ही इसको पूरी स्वीकृति मिलते ही जमरानी बांध परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details