लंदन में सीएम धामी का रोड शो देहरादून: उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम पुष्कर धामी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. लंदन में सीएम धामी का प्रवासी भारतीयों खासकर उत्तराखंड वासियों ने जोरदार स्वागत किया. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आज लंदन में रोड शो की शुरुआत हो रही है. उससे पहले एक कार्यक्रम में सीएम धामी ने पूजा पाठ संपन्न की. यहां इन्वेस्टर समिट को प्रमोट करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रमोशन के लिए इंग्लैंड पहुंचे सीएम धामी: उत्तराखंड में अलग अलग सेक्टर में निवेश निवेश बढ़ाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आज लंदन में भव्य रोड शो हो रहा है. प्रदेश में अलग अलग सेक्टर में निवेश के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ये दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल सीएम धामी ने ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है.
सीएम धामी का आज लंदन में रोड शो
लंदन में सीएम धामी का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को लंदन पहुंचे थे. इस दौरान उत्तराखंड के प्रवासियों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी लोगों का आभार जताया. उत्तराखंड के DG सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि लंदन और बर्मिंघम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और निवेशकों के बीच रोड शो होना है. उत्तराखंड में पर्यटन, IT, फूड प्रोसेसिंग यूनिट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश के लिए बात होगी.
इन्वेस्टर्स समिट के लिए लंदन में हैं सीएम धामी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लंदन में सीएम धामी का रोड शो: महानिदेशक उत्तराखंड सूचना विभाग वंशीधर तिवारी का कहना है कि उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह दौरा ऐतिहासिक रहने वाला है. पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को पहचान दिलाने के लिए किसी मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का रोड शो किया जा रहा है. निश्चित तौर से जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन में स्वागत हुआ है, वह दिखाता है कि हमारे देश के प्रति और खासतौर से उत्तराखंड के प्रति किस तरह से दुनिया सोचती है. उत्तराखंड के प्रति दुनिया की क्या स्वीकार्यता है, यह भी लंदन में होने वाले रोड शो से साबित होगा.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी का लंदन एयरपोर्ट पर प्रवासियों ने किया जोरदार स्वागत, आज रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री