उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ राहत बचाव कार्यों की सीएम धामी ने की समीक्षा, आपदा प्रभावितों से की मुलाकात - जोशीमठ आपदा प्रभावितों से मिले सीएम धामी

सीएम धामी ने आज जोशीमठ पहुंचकर आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने लोगों से भी मुलाकात की. जिसमें उन्होंने धरातल पर हो रहे कार्यों से बारे में जानकारी ली.

Etv Bharat
जोशीमठ राहत बचाव कार्यों की सीएम धामी ने की समीक्षा

By

Published : Apr 8, 2023, 8:07 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी आज जोशीमठ के दौरे पर रहे. यहां सीएम धामी ने औली में मैराथन को झंडी दिखाई. इस दौरान सीएम धामी ने सुरक्षित जोशीमठ का संदेश भी दिया. इसके बाद सीएम धामी ने जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. साथ ही सीएम धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.

जोशीमठ में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के बाद सीएम धामी ने कहा आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है. आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए बेहतर प्रयास हो रहे हैं. सीएम धामी ने कहा उनकी सरकार ऐतिहासिक शहर जोशीमठ को लेकर गंभीर है. सीएम धामी ने कहा सरकार और प्रशासन यहां प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में लगे हैं. उन्होंने कहा सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों के साथ ही जोशीमठ और आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

पढ़ें-गढ़वाल विवि में संपन्न हुई पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा, बिरला परिसर में 'ससपैक्ट' परीक्षार्थी ने बढ़ाई सरगर्मी

बता दें जोशीमठ भू धंसाव की समस्या से जूझ रहा है. यहां से सैकड़ों लोगों को विस्थापित किया गया है. अनेक मकानों में यहां दरारें आई हुई है. हालत ये है कि नेशनल हाईवे पर भी दरारें आ गईं. तीन महीने से जोशीमठ में जोशीमठ बचाओ मंच का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है. मंच के प्रदर्शनकारियों ने 27 अप्रैल को नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने की घोषणा की हुई है. ऐसे में उससे पहले सीएम धामी ने जोशीमठ पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

पढ़ें-औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, खिलाड़ियों ने सुरक्षित जोशीमठ का दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details