उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मानसखंड कॉरिडोर के काम में तेजी लाएं अधिकारी, तय समय पर पूरे हों काम' - मानसखंड कॉरिडोर के काम में तेजी लाएं अधिकारी

सीएम धामी ने आज सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा विभाग सभी काम तय समय पर पूरे करे. साथ ही सीएम धामी ने मानसखण्ड काॅरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये.

Etv Bharat
सीएम धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की

By

Published : Sep 26, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 5:48 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ के प्रदेश में निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने मानसखंड कॉरिडोर को राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम बताते हुए इसमें प्रस्तावित कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बजरंग सेतु को तय समय सीमा दिसंबर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्णय लेने हैं, उन पर बैठक में अंतिम रूप से तय कर लिया जाए और बैठकों का आउटपुट दिखना चाहिए.

डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण करें: मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां गति सीमा के बोर्ड लगाए जाएं. वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो. दुर्घटनाओं की दृष्टि से प्रदेश में डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं. चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य मार्गों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रेश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और तेजी लाई जाए. सड़कों के पैच वर्क का काम शीघ्रता से किया जाए.

लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर गंभीरता से काम: मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर गम्भीरता से काम किया जाए. जहां सम्भव हो, आपदा प्रबंधन के मिटीगेशन फंड से प्रस्ताव बनाया जाए. वर्षाकालीन में मलबा आने वाले स्थानों का स्थाई समाधान हो.

पढे़ं-अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरीश रावत, पीड़ित परिवार को दिया मदद का भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के स्तर से संबंधित सभी प्रकरणों पर विस्तृत विवरण बना लिया जाए. केंद्रीय मंत्रालय के साथ बैठक से पहले हमारी पूरी तैयारी होनी चाहिए. राज्य स्तर से जरूरी प्रक्रियाओं को समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए.

गढवाल-कुमाऊं कनेक्टिविटी के लिए ज्योलिकोट से कर्णप्रयाग मार्ग में तेजी लाई जाए. कैंचीधाम में बाईपास निर्माण के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए. शहरों में सड़कों की स्थिति के बारे में शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग की बैठक आयोजित कर ली जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि काम की गुणवत्ता भी सुनिश्चित हो और सरलीकरण भी हो. बेस्ट प्रैक्टिस को प्रयोग में लाया जाए.

पढे़ं-Ankita murder case में बदले गये विवेचना अधिकारी, राजेंद्र खोलिया को मिली जिम्मेदारी

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एसओपी निर्गत की जा रही: बैठक में बताया गया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एसओपी निर्गत की जा रही है. मोबाइल लैब की व्यवस्था की कार्यवाही गतिमान है. ऑनलाइन एनआईएस लागू की गई है. ई-ऑफिस से पत्रावलियो का निस्तारण किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details