देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ के प्रदेश में निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने मानसखंड कॉरिडोर को राज्य सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम बताते हुए इसमें प्रस्तावित कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. बजरंग सेतु को तय समय सीमा दिसंबर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्णय लेने हैं, उन पर बैठक में अंतिम रूप से तय कर लिया जाए और बैठकों का आउटपुट दिखना चाहिए.
डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण करें: मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां गति सीमा के बोर्ड लगाए जाएं. वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो. दुर्घटनाओं की दृष्टि से प्रदेश में डार्क स्पॉट का सर्वेक्षण कर जरूरी कदम उठाए जाएं. चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य मार्गों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रेश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और तेजी लाई जाए. सड़कों के पैच वर्क का काम शीघ्रता से किया जाए.
लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर गंभीरता से काम: मुख्यमंत्री ने कहा कि लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर गम्भीरता से काम किया जाए. जहां सम्भव हो, आपदा प्रबंधन के मिटीगेशन फंड से प्रस्ताव बनाया जाए. वर्षाकालीन में मलबा आने वाले स्थानों का स्थाई समाधान हो.
पढे़ं-अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरीश रावत, पीड़ित परिवार को दिया मदद का भरोसा