देहरादून: जोशीमठ में जमीन के धंसने (joshimath landslide) और कई घरों में दरारें पड़ने की घटना के बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami in Joshimath) ने प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की. जोशीमठ में सीएम धामी ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद देर शाम सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए आपदा मद से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की. ये राशि चमोली जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है.
जोशीमठ दौरे से लौटने के बाद सीएम धामी (CM Dhami returned from Joshimath tour) ने देहरादून सचिवालय में आपदा संचालन केंद्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जोशीमठ भू-धंसाव की चिंताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में सीएम धामी ने जोशीमठ के लिए आपदा मद से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की. साथ ही मुख्यमंत्री ने जोशीमठ भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद और राहत और बचाव के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव के नेतृत्व में और स्थानीय स्तर पर आयुक्त गढ़वाल की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित करने के निर्देश भी दिये हैं.
पढे़ं-जोशीमठ: प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, मुख्यमंत्री को देख फूट-फूट कर रोए लोग