उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संसद में राहुल गांधी के बयान पर छिड़ा सियासी 'संग्राम', सदन से सड़क तक हल्ला, सीएम धामी ने भी घेरा - motion of no confidence in parliament

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी के 'भारत माता की हत्या' वाले बयान पर सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने इस बयान पर राहुल गांधी को घेरा है. सीएम धामी ने कहा राहुल गांधी के ये बयान देश को शर्मशार करने वाला है.

Etv Bharat
राहुल के बयान पर छिड़ा सियासी 'संग्राम'

By

Published : Aug 9, 2023, 3:19 PM IST

देहरादून: लोकसभा के मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने कहा आपने (बीजेपी) ने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की, देश की हत्या की. अब राहुल गांधी के इस बयान पर बवाल मच गया है. जहां संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पर राहुल गांधी को घेरा. वहीं, संसद से बाहर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

पढ़ें-Flying Kiss in Lok Sabha: राहुल के 'फ्लाइंग किस' पर भड़कीं स्मृति ईरानी ?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टवीट करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी ने भारत माती की 'हत्या' शब्द को प्रयोग कर पूरे देश को शर्मशार करने का काम किया है.

पढ़ें-संसद में राहुल के बयान पर महासंग्राम, कहा- इन्होंने मेरी मां की हत्या की...भारत माता की हत्या की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ये शब्द, सोच और स्वप्न' या तो मुगल आक्रांताओं व अंग्रेजों के थे, या फिर आज देश तोड़ने के लिए छद्म युद्ध लड़ रहे कांग्रेस के नेतृत्व में 'महाठगबंधन' के हैं. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. आज दुनिया में भारत अपनी अलग पहचान बना रहा है. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर है.

राहुल गांधी ने क्या कहा: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गरजते हुए देखा गया. उन्होंने कहा, "आपने (भाजपा) मणिपुर के लोगों को मारकर भारत माता की हत्या की...देश की हत्या की..." राहुल ने यहां तक कहा कि, "रावण दो लोगों की सुनता था. पीएम मोदी भी दो लोगों की सुनते हैं- अमित शाह और अडाणी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details