उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार, सीएम धामी ने बढ़ाया टीम का हौंसला - क्रिकेट वर्ल्ड कप पर सीएम धामी

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 10:15 PM IST

देहरादून: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी है. फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में मिली हार के बाद भारत का विश्व कप जीतने का सपना 12 साल भी अधूरा रह गया. विश्व कप के फाइनल मैच के बाद सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी.

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारतीय टीम के जज्बे को सलाम किया. सीएम धामी ने लिखा 'क्रिकेट विश्व कप-2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से आप सभी ने करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल जीता है. हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, भारतीय क्रिकेट टीम पर हमें गर्व है'

पढ़ें-विश्व कप फाइनल में भारत की करारी हार से टूटा क्रिकेट प्रेमियों का दिल, फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

इससे पहले पीएम मोदी ने भी भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने लिखा 'विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था, आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया'

पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में भारत को 6 विकेट से रौंदा

बता दें आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने छठा वनडे विश्व कप टाइटल अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने विनिंग शॉट लगाकर भारत के क्रिकेट फैंस का विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया. भारत की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का अजीबो-गरीब रिएक्शन आ रहा है. सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details