उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर पहुंचे सीएम धामी, उत्तरकाशी सड़क हादसे के सवालों पर मीडिया से बचे - विकासनगर ताजा समाचार टुडे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को विकासनगर के दौरे पर थे. यहां उन्होंने मीडिया से दूर बनाए रखी. उत्तरकाशी सड़क हादसे पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो वो बिना कुछ कहे वहां से निकल गए.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

By

Published : Jun 6, 2022, 5:18 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 और चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार विकासनगर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुई पार्टी की एक बैठक में हिस्सा भी लिया.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने एक धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनीं. उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से दूरी बना रखी है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में सड़क हादसे: 15 साल में जा चुकी है 249 लोगों की जान

पत्रकारों ने उत्तरकाशी सड़क हादसे को लेकर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि उनकी जगह बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स सफाई देते हुए नजर आए. शादाब शम्स ने कहा कि उत्तरकाशी सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालचाल जाना. इसी के साथ जांच कमेटी का भी गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details