देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने सीएम धामी खुद देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. दरअसल, सीएम धामी दिल्ली से देहरादून पहुंचे के बाद अचानक आपदा कंट्रोल पहुंच गए. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
23 और 24 अगस्त को 7 जिलों में रेड अलर्ट:दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका के चलते सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं.