उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की ये दो खास चीजें ले जाना नहीं भूले पीएम मोदी, सीएम धामी ने खुद की भेंट - CM Pushkar Singh Dhami

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उत्तराखंड से जितना लगाव है, उतना ही वो यहां की संस्कृति और खान पान को भी पंसद करते हैं. कुछ चीजें तो ऐसी हैं जिनका पीएम मोदी अक्सर जिक्र करते हैं. ऐसी ही दो चीजों को पीएम मोदी इस बार भी अपने साथ लेकर गए हैं. इनमें एक बाल मिठाई (Almora Bal Mithai) है और दूसरी ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी (Brahmakamal cap) है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये दोनों चीजें पीएम मोदी को भेंट कीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 1:19 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे (PM Modi visit uttarakhand) के बाद आज 22 अक्टूबर सुबह दिल्ली लौट गए हैं. लेकिन जाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (CM Pushkar Singh Dhami) उत्तराखंड की दो खास चीजें भी अपने साथ ले गए हैं, जो पीएम मोदी को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने हाथों से दीं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाते समय पीएम मोदी को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई (Almora Bal Mithai) और ब्रह्मकमल से सुसज्जित टोपी (Brahmakamal cap) भेंट की.

पीएम मोदी को अल्मोड़ा की बाल मिठाई काफी पसंद है और कई बार इसका जिक्र अपने भाषण में कर चुके हैं. भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी और अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन से पीएम मोदी ने बाल मिठाई खिलाने की फरमाइश भी की थी. वहीं ब्रह्मकमल की बात करें तो ये उत्तराखंड का राज्य पुष्प है.
पढ़ें-पीएम मोदी की इस तस्वीर पर मचा बवाल, पढ़िए क्या कह रहे हैं आलोचक

बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को केदारनाथ और फिर उसी दिन भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राति विश्राम में बदरीनाथ धाम में ही किया था. केदारनाथ और बदरीनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details