वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं. यहां प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन में बैठक की. बैठक में शामिल होने से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. दर्शन-पूजन के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से केदारनाथ धाम के साथ बाबा विश्वनाथ धाम को एक भव्य स्वरूप दिया गया है, वह प्रधानमंत्री मोदी के सुपर विजन को बताने के लिए काफी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद पूरे देश के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का काफी विकास हुआ है. इसके साथ ही देश में तमाम विकास योजनाओं पर काम लगातार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश में वह काम हो रहे हैं, जो अब तक नहीं हुए थे.