उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरेला पर्व पर सीएम धामी ने किया पौधारोपण, कांवड़ियों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील - Forest Minister Subodh Uniyal

उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पौधारोपण किया है. साथ ही प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया है.

Harela festival
देहरादून

By

Published : Jul 16, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 12:55 PM IST

देहरादून:पूरे प्रदेश में आज हरेला का पर्व मनाया जा रहा है. हरेला पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के निकट वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरेला पर्व के तहत एक माह तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है. प्रत्येक जनपद में जल स्रोतों एवं गदेरों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के लिए कार्य किए जायेंगे. नदियों के संरक्षण एवं नदियों के पुनर्जीवन थीम पर इस वर्ष हरेला पर्व मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास एवं पर्यावरण में संतुलन होना जरूरी है. आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

हरेला पर्व पर सीएम धामी ने किया पौधारोपण.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म एवं संस्कृति का केन्द्र है. उत्तराखंड जैव विविधताओं वाला राज्य है. यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है. पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है. सभी को समर्पित भाव से प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ना होगा.
पढ़ें-आज है उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला, ऐसे करें शिव पार्वती की पूजा

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया है. उन्होंने कहा कि पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा, शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं. एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा. पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति की स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर प्रदेश में 15 लाख वृक्ष लगाए जायेंगे, जिनमें 50 प्रतिशत फलदार पौधे होंगे.

Last Updated : Jul 16, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details