उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर सीएम धामी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, राज्य आंदोलनकारियों को भी किया याद - cabinet minister ganesh joshi

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई नेताओं ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती (Mahatma Gandhi 152 Birth Anniversary) पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर सीएम ने शहादत देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को भी याद किया.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Oct 2, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 2:53 PM IST

देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. सामाजिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.

वहीं, राजधानी देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर आज पूरा देश महात्मा गांधी को याद कर रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गांधी पार्क पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी देश वासियों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए.

सीएम धामी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

यही कारण है कि आज प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही शास्त्री जी के द्वारा दिए गए 'जय जवान जय किसान' के नारे को भी सरकार आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है.बता दें कि गांधी पार्क के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल के लिए रवाना हुए. जहां पहुंच उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी और देश रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढ़ें-गांधी जयंती के बहाने कांग्रेस नेता आज से गांवों में करेंगे प्रवास, विपक्षियों ने साधा निशाना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयासों कर रही है कि राज्य आंदोलनकारियों की मांगों पर अमल किया जाए. सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन की घोषणा की है. साथ ही राज्य आंदोलनकारियों के नए सिरे से चिन्हित करने को लेकर भी सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. वहीं सीएम ने रामपुर तिराहा कांड की बररसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी.

श्रीनगर में कार्यक्रम:श्रीनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है. सूबे के चिकित्सा मंत्री स्वाथ्य मंत्री मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने कॉलेज में तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मूर्तियों पर माल्यापर्ण भी किया. वहीं, हेमवती नंदन गढ़वाल विवि में भी कुलपति अनपूर्णा नोटियाल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही.

पढ़ें-1994 का मुजफ्फनगर कांड: दोषियों को 27 साल बाद भी नहीं मिल पाई सजा, जानिए पूरा घटनाक्रम

मसूरी में दी गई श्रद्धांजलि: मसूरी में योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शिरकत की. इस अवसर कैबिनेट मंत्री जोशी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि उनके बताए पदचिन्हों पर चलें.

Last Updated : Oct 2, 2021, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details