उत्तराखंड

uttarakhand

उच्च शिक्षा चिंतन शिविर में सीएम धामी हुए शामिल, बोले- नो पेंडेंसी की नीति का हो रहा पालन

By

Published : Dec 7, 2022, 5:17 PM IST

सीएम धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून में आयोजित उच्च शिक्षा चिंतन शिविर कार्यक्रम (Higher Education Thinking Camp Program in Dehradun) में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने इनोवेशन इन हायर एजुकेशन पुस्तक का विमोचन भी किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा राज्य सरकार ने नो पेंडेंसी की नीति (Government working on the policy of no pendency) पर काम कर रही है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड में नई शिक्षा नीति को लागू (New education policy implemented in Uttarakhand) करने का कार्य भी उनकी सरकार ने किया है.

Etv Bharat
सीएम धामी ने उच्च शिक्षा चिंतन शिविर कार्यक्रम में की शिरकत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को डीआईटी कॉलेज में आयोजित उच्च शिक्षा चिंतन शिविर के अंतर्गत राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा संस्थानों पर आधारित ’उत्तराखंड राज्य के नैक प्रत्यायन की क्वालिटी फैक्ट रिपोर्ट’, ’अनुशंसा रिपोर्ट’, एवं ’इनोवेशन इन हायर एजुकेशन पुस्तक’ का विमोचन किया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा 2025 तक राज्य में 25 मॉडल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों के आधुनिकरण, उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित संस्थान ‘‘भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद‘‘ के साथ उद्यमिता संवर्धन के लिए एमओयू साइन किया गया. साथ ही छात्रों को वर्चुअल लैब की सुविधा प्रदान करने के लिए अमृता विश्वविद्यापीठम् केरल तथा कम्प्यूटर दक्षता और आईटी विशेषज्ञता के लिए एडूनेट आईबीएम के साथ भी एमओयू किया गया.

पढे़ं-विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का मेहलचौरी में जोरदार स्वागत, सांस्कृतिक व कृषि विकास मेले में की शिरकत

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दो दिवसीय उच्च शिक्षा चिंतन शिविर में प्रतिभाग कर रहे शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों का स्वागत किया. उन्होंने कहा इस चिंतन शिविर के मंथन से अवश्य ही ज्ञानरूपी अमृत निकलेगा, जो हमारे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार करने में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा देवभूमि उत्तराखंड सदियों से अपने ज्ञान के प्रकाश से समस्त विश्व को आलोकित करती रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है. इसी का परिणाम है कि राज्य सरकार ने नो पेंडेंसी की नीति को अपनाते हुए प्रभावी ढंग से उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति को लागू करने का कार्य किया है. उन्होंने कहा उत्तराखण्ड राज्य में सीमित संसाधन होने के बाद भी ऐसा पहला राज्य है, जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को समग्रता से लागू करने का कार्य किया है.

राज्य सरकार उत्तराखंड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है. सरकार के इस प्रयास में निजी क्षेत्र की संस्थाएं भी अपना निरंतर सहयोग प्रदान कर रही हैं. सरकार छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा क्षेत्र में आवश्यक परिवर्तन करने हेतु दृढ़ संकल्पित है.

पढे़ं-जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल बनाना सरकार के लिए बन रहा टेढ़ी खीर, ये रहे कारण

मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखंड राज्य के नैक प्रत्यायन की क्वालिटी फैक्ट एवं अनुशंसा रिपोर्ट उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के कार्य की रूपरेखा निश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी. राज्य में आवश्यक संसाधनों को सुलभ कराते हुए सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को पहुंचाने का प्रयास कर रही है. दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा पहुंचाने के हमारी सरकार के प्रयास में नैक जैसी प्रतिष्ठित संस्था का पूरा सहयोग मिल रहा है.

पढे़ं-पंतनगर में जल्द बनेगी पौधों की सैंपलिंग लैब, मंत्री गणेश जोशी ने किया कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चिंतन शिविर दो दिनों तक चलेगा. उन्होंने कहा वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत 35 विश्वविद्यालय, 119 सरकारी डिग्री कॉलेज, 300 से अधिक प्राइवेट डिग्री कॉलेज हैं. हमारे प्रदेश में देश के लगभग सभी राज्यों एवं 19 देशों से छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं.

राज्य सरकार ने पिछले 5 सालों में उच्च शिक्षा में सभी कॉलेजों में प्रधानाचार्य एवं पर्याप्त फैकल्टी उपलब्ध कराई है. प्रत्येक डिग्री कॉलेज नैक से समन्वय बनाने हेतु विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. 2025 तक राज्य में 25 मॉडल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में उच्च शिक्षा में भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जा चुकी है. जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अपनी पुरातन संस्कृति से जोड़े जाने, एवं प्रायोगिक आधारित पढ़ाई करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details