देहरादून/टिहरी: राजधानी में आज विजय दिवस के मौके पर 'श्रद्धांजलि समारोह' आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से मौजूद रहे. सीएम ने 1971 के विजय दिवस पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 1971 में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था.
सेना के परिवार से ताल्लुक रखते हैं सीएम धामी:कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक सैनिक का बेटा होने के नाते जब मैं ऐसे कार्यक्रम में आता हूं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. हम जल्द ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट हमें जल्द ही मिल जाएगी. जिस दिन हमें यह कानून मिल जाएगा, उस दिन देश को भी एक नया कानून प्राप्त होगा.
टिहरी में शहीदों के परिजन सम्मानित:इसके अलावा टिहरी के बौराड़ी स्थित शहीद स्मारक पर आज विजय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसी बीच स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही विभिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.