उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने 1971 के युद्ध के वीर सैनिकों को किया याद, विजय दिवस पर जवानों के साहस को सराहा - CM Dhami paid tribute to martyrs

1971 Vijay Diwas आज पूरे देश में 1971 के विजय दिवस के मौके पर देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी कड़ी में देहरादून में सीएम धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 2:55 PM IST

सीएम धामी ने 1971 के युद्ध के वीर सैनिकों को किया याद

देहरादून/टिहरी: राजधानी में आज विजय दिवस के मौके पर 'श्रद्धांजलि समारोह' आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से मौजूद रहे. सीएम ने 1971 के विजय दिवस पर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 1971 में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था.

सेना के परिवार से ताल्लुक रखते हैं सीएम धामी:कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एक सैनिक का बेटा होने के नाते जब मैं ऐसे कार्यक्रम में आता हूं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. हम जल्द ही उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने जा रहे हैं और इसकी रिपोर्ट हमें जल्द ही मिल जाएगी. जिस दिन हमें यह कानून मिल जाएगा, उस दिन देश को भी एक नया कानून प्राप्त होगा.

टिहरी में वीर सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

टिहरी में शहीदों के परिजन सम्मानित:इसके अलावा टिहरी के बौराड़ी स्थित शहीद स्मारक पर आज विजय दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर मुख्य रूप से मौजूद रहे. इसी बीच स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही विभिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.

सीएम धामी ने 1971 के युद्ध के वीर सैनिकों को किया याद

ये भी पढ़ें:1971 विजय दिवस: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को श्रद्धांजलि दी

पाकिस्तान पर भारत की विजय:बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 16 दिसंबर, 1971 को लगभग 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने सरेंडर कर दिया था.

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें:Kargil Vijay Diwas 2023: जिसने कारगिल की टाइगर हिल पर फहराया देश का तिरंगा, उस कारगिल शहीद की मूर्ति को 20 साल से अनावरण का इंतजार

Last Updated : Dec 16, 2023, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details