गांधी जयंती पर समारोह में पहुंचे सीएम धामी देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देशभर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर नमन किया. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी पार्क पहुंचे. गांधी पार्क पहुंचने के बाद सीएम धामी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्थल पहुंच कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया. हालांकि, इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी शहीद स्थल पहुंच कर शहीदों को नमन किया.
दो अक्टूबर को ही हुआ था मुजफ्फरनगर कांड: दरअसल, दो अक्टूबर का दिन उत्तराखंड राज्य के लिए एक ऐसा दिन है जिसे उत्तराखंडवासी कभी भूल नहीं सकते हैं. क्योंकि, दो अक्टूबर के दिन ही उत्तर प्रदेश के रामपुर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो पर अमानवीय अत्याचार हुआ था.
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारी दिल्ली में होने वाली रैली में भाग लेने के लिए जा रहे थे. लेकिन तत्कालीन उत्तर प्रदेश की मुलायम सिंह की सरकार की ओर से 2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर आंदोलनकारियों को रोक दिया गया.
हालांकि, उस दौरान जब आंदोलनकारियों में विरोध किया तो आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और फायरिंग की गई. यही नहीं, आंदोलनकारी महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया. इस घटना में कई आंदोलनकारी शहीद हो गए.
सीएम धामी ने गांधी जयंती पर बापू को नमन किया
सीएम धामी ने गांधीजी को किया नमन:वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के बताए हुए मार्ग पर सभी लोग प्रेरणा लेकर चलें. देश और समाज के हित में सभी को आगे बढ़ना होगा, सभी को काम करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत बनाने के लिए तमाम अभियान शुरू किए हैं.
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर याद किया
उन अभियानों को गति मिल रही है. साथ ही कहा कि लालबहादुर शास्त्री ने जिन किसानों और जवानों की बात कही थी, उसमें अनुसंधान और विज्ञान जोड़कर, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि 2 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति के लिए मुजफ्फरनगर में ऐसा कांड हुआ जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें:मसूरी में इंद्रमणि बडोनी को किया याद, उत्तराखंड के 'गांधी' को दी गई श्रद्धांजलि
महेंद्र भट्ट ने राज्य आंदोलनकारियों को किया याद:वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज दो अक्टूबर का दिन, उत्तराखंडवासियों के लिए स्मरणीय दिवस है. लोकतंत्र की दृष्टि से आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर जब दिल्ली जा रहे थे, उस दौरान तत्कालीन सरकार द्वारा आंदोलनकारियों पर अत्याचार किया गया, उसका स्मरण दिवस है.
सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी.
हालांकि, उस दौरान आंदोलन का ज्वार युवाओं और महिलाओं में था, उसी का ही परिमाण है कि आज उत्तराखंड राज्य मिला. ऐसे में सरकार को आंदोलनकारियो के सपनों को पूरा करना है, जिसके तहत अनेकों कार्य होने हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड का स्थापना दिवस आज, 42 शहादतों से मिले राज्य ने 23वें साल में किया प्रवेश
मसूरी में गणेश जोशी ने गांधी जयंती पर फहराया तिरंगा: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और मसूरी गांधी चौक पर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने महात्मा गांधी मूर्ति और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्र छात्राओं और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी को राष्ट्रपिता के रूप में सम्मानित किया जाता है, क्योंकि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अद्वितीय तरीके से नेतृत्व किया. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से आंदोलन का रूप दिया.
मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले नारे के द्वारा भारत के दो सबसे बड़े स्तंभ किसान और जवान दोनों को सशक्त किया. उन्होंने कहा लालबहादुर शास्त्री का हरित क्रांति और औद्योगिकीकरण में दिखाया गया मार्ग सदैव देश वासियों को स्मरणीय रहेगा. मंत्री ने कहा उनके आदर्श एवं विचार देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे. उन्होंने सभी से दोनों महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मंत्री गणेश जोशी ने कहा महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का निर्माण भी किया जाएगा.