देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज देहरादून में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) से मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी ने उनसे प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पर्यावरण मंत्रालय में राज्य के लंबित मामलों के संबंध में जानकारी देते हुए इनके शीघ्र निस्तारण का अनुरोध किया. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.
गौर हो कि बीते दिन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत जलवायु समस्या का हिस्सा नहीं है, लेकिन समाधान का एक बड़ा हिस्सा बनना चाहता है. निजी कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जलवायु वित्त विकासशील देशों के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन भारत की जलवायु योजना देश के विकास पर आधारित है. भारत विकासशील देशों के लिए एक आवाज है.