उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शटलर लक्ष्य सेन से CM धामी ने वीडियो कॉल पर की बात, परिजनों से भी मिले - Badminton player Lakshya Sen

सीएम धामी ने आज बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के माता-पिता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन के उभरते खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी बात की.

cm-dhami-met-family-members-from-badminton-player-lakshya-sen
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से परिजनों से मिले सीएम धामी

By

Published : Aug 15, 2022, 10:39 PM IST

देहरादून:सीएम धामी ने आज सीएम आवास में भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के माता-पिता से मुलाकात की. सीएम धामी ने लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन को लक्ष्य की उपलब्धि पर बधाई दी. इस दौरान सीएम धामी ने गोल्ड मेडल विजेता लक्ष्य सेन स वीडियो कॉल के जरिये बात की.

बता दें लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को शिकस्त दी थी. इस मैच में लक्ष्य सेन ने जी योंग के खिलाफ 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की थी.

लक्ष्य सेन की उपलब्धियां

पढे़ं-कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, लक्ष्य सेन से लेकर स्नेह राणा ने दिखाया कमाल

कौन हैं लक्ष्य सेन: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में 16 अगस्त, 2001 को पैदा होने वाले लक्ष्य सेन अब तक स्पेन में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. तो वहीं, जर्मन ओपन में सिल्वर मेडल, आल इंग्लैंड टूर्नामेंट में सिल्वर, दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल और थॉमस कप में टीम को गोल्ड मेडल मिला है.

पढे़ं-लक्ष्य सेन ने डेब्यू कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता GOLD, दादा की विरासत को बढ़ा रहे आगे, ऐसा रहा सफर

10 वर्ष की उम्र में जीता पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब: लक्ष्य सेन ने चार साल की उम्र से खेलना शुरू कर दिया था. लक्ष्य की 10वीं तक की पढ़ाई अल्मोड़ा के बीयरशिवा स्कूल (Bearsheba School) में ही हुई. लक्ष्य सेन के दादा सीएल सेन को अल्मोड़ा में बैडमिंटन का पितामह कहा जाता है. लक्ष्य के पिता डीके सेन बैडमिंटन के नामी कोच हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी से जुड़े हैं. लक्ष्य सेन ने 10 वर्ष की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था, तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details