देहरादून: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज वे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही कई भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से निकलकर भगत सिंह कोश्यारी देहरादून पहुंचे.
रविवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट के मंत्रियों ने स्वागत किया. जिसके बाद भगत सिंह कोश्यारी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई.