देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना. सीएम धामी ने मौके पर जन समस्याओं के त्वरित समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी जन समस्याएं आ रही हैं, उनका समयबद्धता से निस्तारण किया जाए.
जनता मिलन कार्यक्रम में लोग मुआवजा, सड़क, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. समस्याओं को लेकर अलग-अलग जगहों से लोग जनता मिलन कार्यक्रम में पहुंचे. जनता मिलन कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को निर्देश दिए कि जन समस्याओं से सबंधित जो भी पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें सबंधित विभागों को भेजकर उस पर कार्रवाई की नियमित अपडेट लिया जाए. सभी जन समस्याओं एवं शिकायतों की मुख्यमंत्री कार्यालय से नियमित मॉनिटरिंग की जाए.