उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने लॉन्च किया द्रुत एप, गृह रक्षकों के लिए नई भर्ती समेत खोला घोषणाओं का पिटारा - होमगार्ड्स ने दिखाए करतब

Home Guard Foundation Day 2023 आज होमगार्ड स्थापना दिवस है. इस मौके पर देहरादून में आयोजित रैतिक परेड की सीएम धामी ने सलामी ली. सीएम धामी ने होमगार्ड के लिए द्रुत एप लॉन्च किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने होमगार्ड्स के लिए फायरिंग रेंज बनाने और विभागीय मोटरसाइकिल देने के साथ कई घोषणाएं की.

Home Guard Foundation Day 2023
होमगार्ड स्थापना दिवस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 7:18 PM IST

होमगार्ड स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम.

देहरादून: होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर आज देहरादून में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान जहां रैतिक परेड के माध्यम से होमगार्ड ने सभी का दिल जीत लिया, तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम के बाद होमगार्ड के लिए कई घोषणाएं कर विभाग को प्रोत्साहित करने की कोशिश की.

होमगार्ड से मुलाकात करते सीएम धामी.

होमगार्ड स्थापना दिवस पर रैतिक परेड: देहरादून में आज रैतिक परेड के जरिए होमगार्ड ने न केवल अनुशासन का परिचय दिया, बल्कि मोटरसाइकिल दल ने कई हैरतअंगेज कारनामे कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विभाग के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान परेड का शानदार प्रदर्शन कर आपसी तालमेल और अनुशासन का परिचय भी होमगार्ड ने दिया. कार्यक्रम में होमगार्ड विभाग के द्रुत एप का विमोचन भी किया गया. जिसके माध्यम से आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में होमगार्ड अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा सकेंगे.

होमगार्ड स्थापना दिवस पर देहरादून में परेड का आयोजन.

होमगार्ड्स ने दिखाए करतब: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने जांबाज मोटरसाइकिल दस्ते ने कई करतब कर सभी को चौंका दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से प्रशंसा प्रमाण पत्र और मेडल भी विशेष कार्य करने वाले होमगार्ड्स को वितरित किए गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान होमगार्डों के लिए कुछ घोषणाएं भी की. आज होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का यह 76वां स्थापना दिवस था जिसमें धामी ने परेड की सलामी ली.

होमगार्ड्स के लिए द्रुत एप लॉन्च : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल में होमगार्ड की अहम भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि होमगार्ड का संदेश जहां कम वहां हम का है. इसको वह पूरी तरह से निभा भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सेवा की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी शुरू कर दी है जबकि अब द्रुत एप के जरिए होमगार्ड अपनी सेवाओं को और बेहतर तरह से दे सकेंगे. मुख्यमंत्री ने होमगार्ड के बैंड मस्का बाजा की भी जमकर तारीफ की.

होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी रहे कार्यक्रम में मौजूद.

होमगार्ड्स के लिए घोषणाओं की झड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य को अब जल्द ही 330 महिला होमगार्ड मिल सकेंगी. इसके अलावा 300 पुरुष होमगार्ड की भर्ती भी जल्द की जाएगी. प्रेम नगर में होमगार्ड के लिए फायरिंग रेंज बनाने की भी उन्होंने बात कही. इसके अलावा होमगार्ड को साल में 12 अवकाश दिए जाने की भी घोषणा की गई. इसके अलावा रेस्क्यू सेंटर के लिए भवन निर्माण की घोषणा और विभागीय मोटरसाइकिल की की घोषणा भी की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ की तर्ज पर उच्च हिमालयी क्षेत्र में होमगार्ड को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में हथियार चलाने में पारंगत होते होमगार्ड्स, अब सुरक्षा के मामले में भी हुए काबिल

Last Updated : Dec 6, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details