उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र, सीएम धामी ने वापसी के लिए उड्डयन विभाग को दिए निर्देश - 15 students Uttarakhand trapped in Manipur

मणिपुर में उत्तराखंड के 15 छात्र फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने के लिए सीएम धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग को निर्देश दिये हैं. जिस पर नागरिक उड्डयन विभाग भी एक्टिव हो गया है.12 मई को मणिपुर से देहरादून आने वाली सीधी फ्लाइट से इन सभी छात्रों को देहरादून लाया जाएगा

Etv Bharat
मणिपुर हिंसा में फंसे उत्तराखंड के 15 छात्र

By

Published : May 8, 2023, 8:29 PM IST

देहरादून: मणिपुर हिंसा के बीच बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की छात्रा इशिता सक्सेना को सरकारी खर्च पर उत्तराखंड लाए जाने के निर्देश दिए. वहीं, सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मणिपुर में पढ़ाई कर रहे 15 और छात्रों को वापस लाए जाने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं. दरअसल, मणिपुर हिंसा के बीच उत्तराखंड के तमाम छात्र वहां फंसे हुए हैं. जिसके चलते वह लगातार राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया इंफाल मणिपुर में फंसे इन 15 छात्रों को वापस लाए जाने के लिए नागरिक उड्डयन विभाग तत्परता से कार्यवाही कर रहा है. साथ ही सचिव ने कहा मणिपुर में फंसे छात्रों की सहायता के लिए पुलिस की सहायता से इन छात्रों से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही उन छात्रों की सुरक्षा के लिए आवश्यक संबंध में भी बनाया जा रहा है.

पढ़ें-भारी बर्फबारी के बीच भी केदारनाथ दर्शन को उमड़ रही भीड़, 8-10 हजार लोगों के रहने की हुई व्यवस्था

यही नहीं, इंडिगो एयरलाइंस से बातचीत भी की गई है. उनसे अनुरोध भी किया गया है कि मणिपुर में फंसे इन छात्रों को सुरक्षित देहरादून लाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष व्यवस्था किया जाए. इसके लिए उत्तराखंड शासन ने छात्रों के टिकट भी बुक करा दिए हैं. साथ ही छात्रों को इसकी जानकारी भी दे दी गई है. लिहाजा 12 मई को मणिपुर से देहरादून आने वाली सीधी फ्लाइट से इन सभी छात्रों को देहरादून लाया जाएगा. बता दें उत्तराखंड के तमाम छात्र मणिपुर स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल में पढ़ाई कर रहे हैं, जो वर्तमान समय में मणिपुर में फैली हिंसा के चलते फंस गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details