उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने मसूरी में किया पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण, बोले- कांग्रेस की नीयत काली - सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास लगभग 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों के लिए बनी पार्किंग का लोकार्पण किया. इसके साथ ही शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भी मुख्यमंत्री धामी ने भूमि पूजन किया. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 55 साल एक पार्टी ने शासन किया और इन 55 सालों में एक ही परिवार का शासन रहा है. उन्होंने कहा कि उनका हाथ भी काला था और उनकी नीयत भी काली है.

Mussoorie
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Dec 20, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:04 PM IST

मसूरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास लगभग 32 करोड़ की लागत से 212 वाहनों के लिए बनी पार्किंग का लोकार्पण किया. साथ ही 18 करोड़ से बनने वाले बहुउद्देशीय टाउन हॉल की सौगात भी मसूरी वासियों को दी. इसके साथ ही शिफन कोर्ट से बेघर लोगों के लिये बनाई जाने वाली हंस कॉलोनी का भी मुख्यमंत्री धामी ने भूमि पूजन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मौजूद रहे.

मसूरी में सीएम धामी ने 144 करोड़ की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी क्षेत्र में डाली जा रही पेयजल लाइनों का भी शिलान्यास किया. मसूरी से शिफनकोर्ट से बेघर हुए 84 परिवारों के विस्थापन के लिए मसूरी नगर पालिका की ओर से मसूरी आईडीएच बिल्डिंग के पास दी गई जमीन पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला के सहयोग से 5 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाली हंस कॉलोनी का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया.

CM धामी ने मसूरी में किया पार्किंग और बहुउद्देशीय टाउन हॉल का लोकार्पण

ये भी पढ़ेंःफिर सामने आया हरीश रावत का दर्द, भाजपा के बहाने अपनों को बनाया निशाना

बता दें कि 32 करोड़ की लागत से बनी मल्टी लेवल पार्किंग में 212 वाहनों को पार्क करने की क्षमता पार्किंग में कैफेटेरिया, लिफ्ट, शौचालय के साथ रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामानों की तीन दुकानों का निर्माण किया गया है. 18 करोड़ की लागत से बने टाउन हॉल में करीब 150 वाहनों को पार्क करने की क्षमता है. तृतीय तल में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण किया गया है. जिसमें 1000 से 1200 लोग एक समय पर शामिल हो सकते हैं. वहीं, चौथे तल पर 10 कमरों के गेस्ट हाउस का भी निर्माण किया गया है.

मसूरी टाउन हॉल में 150 वाहनों को पार्क करने का प्रावधान है. वहीं, एक बहुउद्देशीय सभागार का भी निर्माण किया गया है. जिसमें बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किये गये हैं. जिसमें फायर के सभी इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं. पेयजल की समुचित व्यवस्था यहां पर की गई हैं. यहां 10 कमरों का गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है. मसूरी टाउन हॉल में 80 प्रतिशत मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और 20 प्रतिशत मसूरी नगर पालिका की हिस्सेदारी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बने इसको लेकर काम किया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी ने जो उत्तराखंड बनाया था, उसे संवारने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास के काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 18 हजार करोड़ की सौगात दी है. प्रदेश के धार्मिक स्थलों का लगातार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःCM धामी ने टिहरी में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं ग्राम प्रधानों की समस्याएं, कही ये बात

उन्होंने कहा कि पार्किंग न होने के कारण मसूरी में लगातार जाम लगता है. इसी को लेकर सरकार लगातार पार्किंग का निर्माण करा रही है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में रिकॉर्ड टूटने वाला है. आने वाले 10 सालों में उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग काफी बढे़गा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 55 साल एक पार्टी ने शासन किया और इन 55 सालों में एक ही परिवार का शासन रहा है. उन्होंने कहा कि उनका हाथ भी काला था और उनकी नीयत भी काली है. राज्य में पूर्व सरकार ने भ्रष्टाचार, भू-माफिया, खनन माफियाओं का संरक्षण देकर प्रदेश के विकास को रोकने का काम किया गया. उन्होंने कहा चुनाव के समय विपक्ष को उत्तराखंडियत की याद आ रही है, जबकि उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि केदरनाथ 2013 में आपदा के बाद बर्बाद हो गया था. जिसका विकास मोदी सरकार ने किया. यमुनोत्री को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने सीडीएस विपिन रावत को भी याद किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य राज्य है. केंद्र और राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं, जिसके तहत वन रैंक वन पेंशन को लागू किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लगातार सैनिकों का अपमान किया है. उनको समय कम मिला पर वो लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. वो जो घोषणा करेंगे, उसे पूरा भी करेंगे.

भोजन माताओं ने दिया ज्ञापन: वहीं, मसूरी में भोजन माताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मानदेय 5 हजार बढ़ाने को लेकर ज्ञापन दिया. भोजन माताओं ने ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा उनको प्रतिमाह ₹3000 मानदेय दिया जाता है, जो वर्तमान समय के अनुसार बहुत कम है. ऐसे में सभी भोजन माताओं के द्वारा भोजन व्यवस्था के अलावा विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न होने पर विद्यालय की साफ-सफाई एवं कार्यालय संबंधित कार्यों में योगदान देते हैं, ऐसे में सभी लोगों का वेतन बढ़ाना जरूरी है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details