उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने ऋषिकेश में ट्रांजिट कैंप का किया लोकार्पण, श्रद्धालुओं का देवभूमि में किया स्वागत - CM Dhami inaugurated the registration office

ऋषिकेश में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22.25 करोड़ रुपये की लागत से बने रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप का लोकार्पण किया है. यह रजिस्ट्रेशन ऑफिस विभिन्न राज्यों से आने वाले चारधाम यात्रियों के लिए बनाया गया है. इसी बीच सीएम ने विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं का देवभूमि में स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 17, 2023, 7:31 PM IST

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश में लगभग 22.25 करोड़ रुपये की लागत से चारधाम यात्रियों के लिए बने रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप का लोकार्पण किया है. साथ ही उन्होंने चन्द्रभागा नदी के दाएं तट पर ढ़ालवाला पुल से बस अड्डे तक लगभग 4.71 करोड़ रुपये से निर्मित सीसी मार्ग के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया.

सीएम धामी ने लोकार्पण के दौरान चारधाम यात्रियों की सुविधा को लेकर किए जा रहे सभी कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने ट्रांजिट कैंप में चिकित्सालय, पंजीकरण कार्यालय, पूछताछ एवं सहायता केन्द्र का अवलोकन भी किया और वहां की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं अच्छी रखी जाएं और यात्रियों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार किया जाए.
ये भी पढ़ें:Hemkund Sahib Yatra: ऋषिकेश से रवाना हुआ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्होंने सभी का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर ऋषिकेश अनीता मंमगाई समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:पहली बार सेना के बैंड के साथ रवाना हुई बाबा रुद्रनाथ की डोली, 20 मई को ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे कपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details