उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय पहुंचे CM धामी, नवीन भवन का किया लोकार्पण

सीएम धामी ने आज उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया.

cm-dhami-inaugurated-the-new-building-of-hemvati-nandan-bahuguna-uttarakhand-medical-education-university
HNB उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम धामी

By

Published : Jan 5, 2022, 5:33 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के सेलाकुई स्थित सेंट्रल होप टाउन में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमार्ग से विश्वविद्यालय के परिसर तक सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की. साथ ही ट्रंचिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात भी सीएम धामी ने कही.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस क्षेत्र में हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का परिसर बनने से क्षेत्र को भी अनेक फायदे होंगे. उन्होंने कहा राज्य में चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं. कोविड काल के दौरान चिकित्सकों के सेवा समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता है. कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक सराहनीय कार्य हुए हैं. वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन निर्मित की है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में लगातार कोविड टीकाकरण का महाअभियान चल रहा है. राज्य में 15 से 18 वर्ष के सभी 6 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण एक सप्ताह में पूर्ण किया जायेगा.

पढ़ें-कांग्रेस का चुनाव थीम सॉंग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' बीजेपी को नहीं आया रास, ये बोले अजय भट्ट

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ ही अन्य अवस्थापन सुविधाओं को भी विकसित करने के लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों में बढ़ोतरी की है. एमबीबीएस की फीस को भी कम किया गया है. इसके अलावा एमबीबीएस इंटर्न को मिलने वाले स्टाइपेंड को भी 7500 से बढ़ाकर 17000 कर दिया गया है.

पढ़ें-Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के पांच जनपदों में बर्फबारी होने की संभावना, येलो अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य साल 2025 तक उत्तराखंड को सबसे शीर्ष राज्य के रूप में विकसित करना है. इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में रोड, हवाई और रेल कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details