विकासनगर:बीजेपी स्थापना दिवस में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई पहुंचे. यहां सीएम धामी ने शीशमबाड़ा क्षेत्र में स्थापित इंटरनेशनल जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी सीएम धामी के साथ मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई पहुंचकर शीशमबाड़ा क्षेत्र में स्थापित किए गए इंटरनेशनल स्कूल जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम धामी ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की तारीफ की. सीएम धामी ने कहा देहरादून के अन्य शिक्षण संस्थानों की तरह यह स्कूल भी मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान सीएम धामी ने कहा उन्हें उम्मीद है यहां बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.