उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेलाकुई में शुरू हुआ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सीएम धामी ने किया उद्घाटन - International GD Goenka Public School in Selaqui

सीएम धामी ने सेलाकुई में इंटरनेशनल जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम धामी ने नई शिक्षा नीति के बारे में भी बात की. सीएम धामी ने कहा अन्य शिक्षण संस्थानों की तरह यह स्कूल भी मील का पत्थर साबित होगा.

Etv Bharat
सेलाकुई में शुरू हुआ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

By

Published : Apr 6, 2023, 3:04 PM IST

सेलाकुई में शुरू हुआ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

विकासनगर:बीजेपी स्थापना दिवस में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई पहुंचे. यहां सीएम धामी ने शीशमबाड़ा क्षेत्र में स्थापित इंटरनेशनल जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी सीएम धामी के साथ मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई पहुंचकर शीशमबाड़ा क्षेत्र में स्थापित किए गए इंटरनेशनल स्कूल जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा सहित कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम धामी ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की तारीफ की. सीएम धामी ने कहा देहरादून के अन्य शिक्षण संस्थानों की तरह यह स्कूल भी मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान सीएम धामी ने कहा उन्हें उम्मीद है यहां बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.

पढे़ं-'राजनीति' ने बिगाड़ी रिस्पना और बिंदाल नदियों की 'सूरत', स्टडी टूर, कैंपेन तक सीमित रही पुनर्जीवन की कोशिशें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है. जिसमें शिक्षा में सुधार आएगा. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भी सुधार लाकर उनके शिक्षा स्तर को भी बढ़ाया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर भी बयान दिया. सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार पूरे जोर शोर से चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटी है. उन्होंने कहा इस साल भी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचेंगे.

पढे़ं-Hanuman Jayanti 2023: हर भक्त की बिगड़ी तकदीर संवारते हैं बाबा नीब करौरी, रहस्यों से भरा है कैंची धाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details