देहरादून: भारतीय वन सेवा संघ की ओर से हर साल अधिवेशन आयोजित किया जाता रहा है, मगर पिछले कुछ सालों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अधिवेशन का आयोजन नहीं हो पाया. इस बार हालात सामान्य हैं. जिसे देखते हुए शनिवार को देहरादून स्थित वन विभाग कार्यालय में भारतीय वन सेवा संघ की वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. सीएम धामी ने अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा लंबे समय बाद भारतीय वन सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य सरकार का सरलीकरण, समाधान और निस्तारण का जो मंत्र है. इस ओर भारतीय वन सेवा के अधिकारी भी अपने क्षेत्र और अपने स्थान पर और अच्छी तरह से योगदान दें. राज्य के विकास में योगदान दे. साथ ही उत्तराखंड राज्य साल 2025 में जो अपना रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है, जिसके लिए सभी विभागों से अपेक्षा की गई है.