देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने भेंट की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सम्मानित किया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उत्तराखंड के क्रिकेटर आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था.
विराट कोहली की टीम आरसीबी के नेट बॉलर थे आकाश मधवाल: कभी विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में नेट बॉलर रहे आकाश मधवाल की किस्मत ऐसी चमकी कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनसे भेंट करके सम्मानित कर रहे हैं. आरसीबी के नेट पर अनुभवी कोच और बड़े बॉलरों के बीच आकाश मधवाल ने अपनी बॉलिंग की कला को खूब निखारा. हालांकि आरसीबी से आकाश मधवाल को खेलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन ये मेहनत उनके खूब काम आई.
मुंबई इंडियंस ने सूर्य कुमार यादव के रिप्लेसमेंट के रूप में आकाश मधवाल को लिया था: आईपीएल सीजन 2023 में मुंबई इंडियन की ओर से आकाश मधवाल के नाम की बोली नहीं लगी थी. लेकिन जब किस्मत को चमकना होता है तो वो ऐसी चमकती है जैसे बादलों से निकल कर सूर्य चमकता है. सूर्य कुमार यादव घायल हुए तो मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया. ये रिप्लेसमेंट किसी को हजम नहीं हो रहा था. क्योंकि सूर्य कुमार यादव विशुद्ध बैट्समैन हैं. एक बैट्समैन की जगह तेज बॉलर को रिप्लेसमेंट दिया गया था.
दो आईपीएल मैचों ने बदल की आकाश मधवाल की किस्मत: लेकिन आकाश मधवाल की किस्मत चमकनी थी. उन्हें जैसे ही मौका मिला उन्होंने गेंदबाजी में धाक जमा दी. मुंबई इंडियन को लगातार दो मैचों में आकाश मधवाल ने तब जिताया जब टीम संकट में थी. आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 में 7 मैचों में कुल 13 विकेट लिए. इनमें तो दो मैचों में क्रमश: 4 और 5 विकेट ने आईपीएल में उनकी छाप छोड़ दी. जिस मैच में उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए उस प्रदर्शन की तारीफ खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने की थी.
ये भी पढ़ें:IPL के 'आकाश' का सितारा बने मधवाल, कभी टेनिस बॉल से शुरू किया सफर, अब व्हाइट बॉल से किया कमाल
इंजीनियर हैं आकाश मधवाल:उत्तर भारत के ज्यादातर खिलाड़ी या यों कहें क्रिकेटर बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं. लेकिन आकाश मधवाल इंजीनियर हैं. आकाश का सोनीपत में इंजीनियरिंग में एडमिशन हुआ था. लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा. आकाश ने मां से रिक्वेस्ट की कि उनका एडमिशन रुड़की के कोर कॉलेज में करा दें. मां ने आकाश मधवाल का एडमिशन रुड़की कोर कॉलेज में करा दिया. रुड़की कोर कॉलेज से आकाश मधवाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई यानी बीटेक किया. अब इंजीनियर आकाश मधवाल क्रिकेट की दुनिया में बॉलिंग की इंजीनियरिंग में कमाल दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें:IPL में जलवा बिखेर कर घर पहुंचे क्रिकेटर आकाश मधवाल, रुड़की में हुआ भव्य स्वागत