डोईवाला:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज डोईवाला पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक निजी संस्था के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने सेना के जवानों और सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले और छात्रों को सम्मानित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं विभिन्न संगठन एवं संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा हम सबको राज्य के विकास में भागीदार बनना होगा. राज्य के विकास किसी एक की नहीं बल्कि हम सबकी सामूहिक यात्रा है. हमारा प्रयास अपने कार्य दायित्वों को ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करके होंगे, तभी हम जन अपेक्षाओं का सम्मान करने में सफल होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा हमारे लोग प्रतिभाशाली, मेहनती एवं लगनशील होते हैं. इसी का प्रतिफल है कि देश के उच्च पदों पर आसीन हैं. राज्य के लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना एवं अद्धसैन्य बलों के माध्यम से देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहा है. देवभूमि के साथ वीरभूमि की भी हमारी पहचान है. हमारी सरकार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
पढे़ं-धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट होगा हाईकोर्ट, धर्मांतरण कानून को भी मंजूरी