उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने की उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक, एमओयू की ग्राउंडिंग में तेजी लाने के दिए निर्देश - इन्वेस्टर्स समिट

CM Dhami review meeting उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार ने जिन एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर साइन किए थे. अब उन्हें धरातल पर उतराने की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2024, 5:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू (समझौता ज्ञापन) को धरातल पर उतरने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर अपडेट ले रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की.

बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के तहत जो एमओयू साइन हुए हैं, उसकी ग्राउंडिंग के लिए तेजी से काम किया जाए. सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है.

डेस्टिनेशन उत्तराखंड को लेकर हुए एमओयू की ग्राउंडिंग के लिए संबंधित सभी विभागों की ओर से किए गए कामों की जानकारी भी मांगी. साथ ही कहा कि औद्योगिक संस्थानों में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसके लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाए. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिन नीतियों में संशोधन करने की जरूरत या फिर नई नीतियों की आवश्यकता है तो इसका प्रस्ताव भी जल्द से जल्द लाया जाए.
पढ़ें-सीधे पुलिस मुख्यालय ना पहुंचे पुलिसकर्मी, आमजन के बाद कर्मियों के लिए भी आदेश जारी

इसके अलावा अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल पार्क, काशीपुर में बनने वाले इलेक्ट्रोनिक पार्क और सितारगंज में बनने वाले प्लास्टिक पार्क के लिए जो भी कार्रवाई राज्य स्तर से होनी है, उसको जल्द पूरा किया जाए. राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नई आईटी पॉलिसी, निर्यात संवर्द्धन के लिए डेडीकेटेड से सेल बनाने और देहरादून-ऋषिकेश में कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए भी जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बैठक के दौरान उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13,640 करोड़ के निवेश लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 28,800 करोड़ रुपए के निवेश की ग्राउडिंग की जा चुकी है, यानी कि लक्ष्य के सापेक्ष 250 फीसदी अधिक अमाउंट की ग्राउंडिंग हो चुकी है.

इसके साथ ही मार्च 2024 तक 17,200 करोड़ के और निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग का लक्ष्य है. साथ ही अभी तक 46 हजार रोजगार सृजन का लक्ष्य भी पूरा किया जा चुका है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के तहत राज्य में 215 यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिसमें 5-5 गोल्ड और सिल्वर व 205 ब्रांज सेर्टिफिकेशन शामिल हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में प्रशासनिक बदलाव, देखिए किस आईएएस अफसर को मिली कौन सी नई जिम्मेदारी

राज्य में 6,180 एकड़ का लैंड बैंक तैयार किया गया है. प्रदेश में एरोमा पार्क काशीपुर, प्लास्टिक पार्क सिंतारगंज, इलेक्ट्रोनिक पार्क काशीपुर और फूड पार्क कोटद्वार के निर्माण की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा हरिद्वार में 200 करोड़ की लागत से 5 लाख स्क्वायर फीट में फ्लेटेड फैक्ट्री का निर्माण, पंतनगर और हरिद्वार में रेन्ट बेस एकमोडेशन के लिए 60 करोड़ की लागत 2 एकड़ में भवन निर्माण किया जायेगा.निवेशकों की सुविधा के लिए विभाग माम तरह की सुविधाएं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details