उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, सभी तैयारियां समय से पूरी करने का आदेश - सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में नेताओं से लेकर अधिकारी सभी तैयारियां पूरी करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 3:26 PM IST

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक

देहरादून: राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाली उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रदेश सरकार समेत तमाम अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में आने वाले सभी अतिथियों के रहने-खाने की व्यवस्था के साथ-साथ समिट से जुड़ी अन्य सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन भी मिलेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य तमाम क्षेत्रों में विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है. साथ ही इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से उत्तराखंड प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को पूरा करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा.

युवाओं को घर के पास मिलेगा रोजगार:उन्होंने कहा कि गुजरात में जो वाइब्रेंट गुजरात शुरू किया गया था, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में डेस्टिनेशन उत्तराखंड शुरू किया गया है, क्योंकि इससे एक तरफ प्रदेश में निवेश आएगा तो दूसरी ओर युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:देहरादून स्मार्ट सिटी के लिए बनाया गया 100 फीट का राष्ट्रीय ध्वज, सीएम धामी ने किया लोकार्पण

देहरादून में आयोजित होगी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट:बता दें कि 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन देहरादून फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में हो रहा है. जिसके मद्देनजर एफआरआई परिसर में आयोजन की व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला, कांग्रेस ने साल 2018 का मांगा हिसाब

Last Updated : Dec 5, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details