देहरादून: उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. यही वजह है कि राज्य सरकार राजस्व को बढ़ाने की जुगत में जुटी है. साथ ही जो विभाग राजस्व प्राप्ति के लिहाज से काफी अहम है. उस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में विभागों के राजस्व प्राप्तियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे.
हर महीने मिल रहे लक्ष्य को हासिल करे विभाग:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभागों को राजस्व प्राप्ति के लिए हर महीने जो लक्ष्य मिल रहा है, उन लक्ष्यों को हासिल करें. जब सभी विभाग अपने महीने के राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को हासिल करेंगे, तभी राजस्व प्राप्ति का वार्षिक लक्ष्य हासिल कर पाएंगे. साथ ही राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभागों को ऑनलाइन सिस्टम पर और अधिक कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीएसटी से राजस्व प्राप्तियां को और अधिक बढ़ाए जाने पर ध्यान दिया जाए, इसलिए जनता और व्यापारियों के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए. जिससे जीएसटी कलेक्शन बढ़ेगा.
योजना तैयार कर कार्य करें अधिकारी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व की लक्ष्यों को पूरा करने के लिए योजना तैयार कर कार्य करें. साथ ही विभाग आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर पारदर्शिता पर भी विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अपेक्षा के अनुसार राजस्व प्राप्त नहीं हो पा रहा है. उनके कारणों का भी गहनता से अध्ययन कर समाधान निकाला जाए. वहीं, राज्य में जो पूंजीगत व्यय है, उस पर भी ध्यान दिया जाए.